पटना, नवम्बर 26 -- सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि धान, गेहूं के अलावा शहद, सहजन के साथ जैविक खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा। विभाग के अधिकारियों को उन्होंने जैविक खाद से संबंधित सहकारी समिति गठित करने का निर्देश दिया। बुधवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी योजनाओं का बेहतर तरीके से पालन करने का निर्देश दिया, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर लाभार्थियों को मिले। मंत्री ने प्रखंड में एक से अधिक मत्स्यजीवी सहकारी समिति के गठन की संभावना तलाशने को कहा। मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत कृषि यंत्रों के उपयोग का बेहतर तरीके से अनुश्रवण को कहा, ताकि ज्यादा से ज्यादा कृषकों को योजना का लाभ मिले। खाद्यान्न उत्पादन के अनुसार पैक्सों को चिह्नित कर आवश्यकतानुसार गोदाम बनाने को कहा। पैक्सों में कम्प्यूटर ऑपरेटर की उपलब...