मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहद, लीची और लहठी का महिलाओं का अपना ब्रांड होगा। जिले के 16 प्रखंड में पहले चरण में 16 महिला उद्यमी अपना ब्रांड लॉन्च करेंगी। महिलाओं को अपना ब्रांड बनाने को लेकर शहद, लहठी, लीची की पैकेजिंग और उत्पाद का प्रशिक्षण जिले में दिया गया। अब तक जीविका की महिलाओं के उत्पाद को अन्य ब्रांड ले जाते रहे हैं। अपना ब्रांड बनाने से पहले कैसे इन उत्पादों की आकर्षक पैकेजिंग की जाए, इसे लेकर ट्रेंड किया जा रहा है। इसकी तैयारी जीविका टीम कर रही है। सभी प्रखंडों में कार्यरत तीन-तीन कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है। पटना से आई एनईएफएसपी की टीम ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया है। इस दौरान प्रतिभागियों को पैकेजिंग के महत्व, उसकी तकनीक, बारीकियां और उत्पाद की आकर्षक प्रस्तुति के तरीके की जानकार...