लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- थाना फूल बेहड़ क्षेत्र के गांव औघटा निवासी एक अधेड़ का शव शहतूत के पेड़ की टहनी से लटकते हुए पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना फूल बेहड़ क्षेत्र के गांव औघटा निवासी भगवती के 47 वर्षीय बेटे बृजमोहन का शव मंगलवार की सुबह गांव के बाहर शहतूत के पेड़ की टहनी से लटकते पाया गया। शव देखे जाने से लोगों को हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...