संभल, सितम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर में सोमवार सुबह एक युवक का शव जंगल में शहतूत के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी निवासी जय प्रकाश (30) पुत्र प्रेम सिंह पर 5 सितंबर को गांव निवासी एक महिला ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश कर रही थी। इसी बीच सोमवार सुबह युवक का शव गांव के ही जंगल में ईख के खेत में शहतूत के पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो शोर मचाया और युवक के परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर कुछ लोग लोकलाज के डर से...