बागपत, जून 4 -- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के वरिष्ठ पुराविद डॉ. धर्मबीर शर्मा मंगलवार को बड़ौत के शहजाद राय शोध संस्थान में इतिहासकार डॉ अमित राय जैन से मिलने पहुंचे। डॉ. जैन से मिलकर धर्मबीर शर्मा ने कहा कि शहजाद राय शोध संस्थान में संग्रहित लोहयुग के अस्त्र शस्त्रों का दुर्लभ संग्रह मौजूद है, जिस पर वैश्विक रूप से शोध एवं अनुसंधान किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संस्थान में मौजूद संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से संग्रहित लोहयुग के हथियार संग्रह में कुल्हाड़ी, हथौड़े और विभिन्न प्रकार के कृषि कार्यों में प्रयोग होने वाले उपकरणों का अत्यंत दुर्लभ एवं महत्वपूर्ण संग्रह है। आवश्यकता है कि भारत की प्राचीन लोहे को गलाने एवं लोहे के उपयोग की प्रणाली से पर्दा उठाने के लिए इस संग्रह पर विश्व स्तर का शोध किया जाए। आज उनके आने का उद्दे...