अंबेडकर नगर, मार्च 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा सुभाष यदुवंश ने विधानपरिषद के सत्र में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए कहा कि राम मनोहर लोहिया का जन्म अम्बेडकरनगर जिले के शाहजादपुर कस्बे में हुआ था । राम मनोहर लोहिया स्वंतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर चिंतक के अग्रिम नेताओ में से एक थे। उनके जन्मस्थान शहजादपुर का नाम लोहियानगर या लोहियापुर करने के साथ साथ उनके नाम पर एक स्मारक का निर्माण कराया जाए। विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश की मांग को तुरंत सभापति विधानपरिषद मानवेन्द्र सिंह ने सरकार को कार्यवाही हेतु भेज दिया। सुभाष यदुवंश ने बताया कि एक दल की आधी राजनीति राम मनोहर लोहिया के नाम पर टिकी है। दिन रात लोहिया के सिद्धांतों के बात करते है परंतु उनको लोहिया की विचारधारा या उनके सिद्धान्तों से कभी ...