रामपुर, दिसम्बर 1 -- सर्दी की दस्तक के साथ वायरल फीवर, खांसी, जुकाम और गले के संक्रमण से जुड़ी समस्याओं के मरीजों का बढ़ना शुरू हो गया है। रविवार को जिले भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित जन आरोग्य मेला में ऐसे मरीजों की भरमार रही। चिकित्सकों ने उनको परामर्श दिया। रविवार को जन आरोग्य मेला में 2125 मरीज पहुंचे। यहां पर 159 बुखार, गैस्ट्रो के 185, डायबिटीज के 152 और हाइपरटेंशन के 91 मरीज पहुंचे थे। 63 लोगों की मलेरिया और 54 लोगों की डेंगू की जांच की गई। इनमें किसी की रिपोर्ट पाजीटिव नहीं आई। सीएमओ डा. दीपा सिंह ने पीएचसी शहजादनगर पर पहुंचकर जन आरोग्य मेला की स्थिति का जायजा लिया और मरीजों को देख रहे चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन आरोग्य मेले का आयोजन हो और लाभ आमजन तक पहुंचे। यहां पर उन्होंने जन आर...