रामपुर, अगस्त 19 -- पुलिस अधीक्षक ने साइबर सैल थाना शहजादनगर में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए प्रदीप कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। रविवार को पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने थाना शहजादनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान साइबर सैल का भ्रमण किया। साइबर सैल में उत्कृष्ट रखरखाव और समस्त पोर्टल पर डेटा भली-भांति अपडेट मिला। जिस पुलिस अधीक्षक ने बेहतर कार्यप्रणाली व तकनीकी दक्षता के लिए प्रोत्साहित करने के लिए थाना शहजादनगर में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए प्रदीप कुमार को पुलिस कार्यालय बुलाया। यहां प्रदीप कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...