बक्सर, जून 16 -- सात दिन 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों की शारीरिक स्थिति का अवलोकन भी किया जाएगा थानावार तिथि निर्धारित कर दण्डाधिकारियों व पुलिस अधिकारी हुई प्रतिनियुक्ति बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर स्वच्छ, स्वतंत्र, भयमुक्त, पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले के सभी शस्त्र लाइसेंसधारियों की लाइसेंसी शस्त्र व कारतूसों का भौतिक सत्यापन होगा। जो कि शत-प्रतिशत सत्यापन आवश्यक है। इनके भौतिक सत्यापन के लिए थानावार तिथि निर्धारित करते हुए दण्डाधिकारियों व पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 21 से 27 जून तक मुफस्सिल, बक्सर औद्योगिक, नगर थाना, धनसोई, राजपुर, ईटाढ़ी, ब्रह्मपुर, बगेन गोला, सिमरी, डुमराँव, कृष्णाब्रह्म, कोरान सराय, नावानगर, सिकरौल, ...