शामली, मई 15 -- नगर के व्यापारियों ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। बुधवार को शामली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल को व्यापारियों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में बदमाशों द्वारा व्यापारियों की दिनदहाडे हत्या की गई थी। भाजपा सरकार आने के बाद बदमाशों का आंतक तो खत्म हो गया, लेकिन अब भी कहीं न कहीं धरातल पर डर बना रहता है। कई व्यापारियों की शस्त्र लाइसेंस की फाइल डीएम कार्यालय पर लंबित पडी है। मामले में व्यापारियों के हित में शस्त्र लाइसेंस बनवाये जाने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...