अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शस्त्र लाइसेंस बनवाना पहले से ही आसान नहीं रहा है। वहीं अब लाइसेंस बनवाना और महंगा हो गया है। प्रशासन ने पांच साल बाद शुल्क में बढ़ोत्तरी की है। अब रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल के लिए 21 हजार रुपए का शुल्क अलग-अलग मदों में देना होगा। पहले साढ़े 15 हजार रुपए देने होते थे। अलीगढ़ में करीब 37 हजार शस्त्र लाइसेंसधारक हैं। इन सभी लाइसेंस का पांच वर्ष पर नवीनीकरण होता है। इसमें जिला राइफल एसोसिएशन में शुल्क जमा करना होता है। नए लाइसेंस धारकों को तीन अलग-अलग मदों में राशि जमा करनी होती है। इसमें जिला राइफल एसोसिएशन, रेड क्रास सोसाइटी व खेल कूद एवं प्रोत्साहन समिति का मद शामिल है। जिला प्रशासन ने अब नए लाइसेंस पर जिला राइफल एसोसिएशन व रेड क्रास सोसाइटी के मद में बढ़ोतरी कर दी है। खेलकूद एवं प्रोत्साहन समित...