सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- शस्त्र लाइसेंस जारी करने में हो रही देरी पर शासन ने सख्ती दिखाते हुए सभी संबंधित जिलाधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला की ओर से बड़ी संख्या में आवेदन लंबित होने की शिकायत के बाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद ने 13 जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया है। जिनमें सहारनपुर भी शामिल है। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कई जिलों में शस्त्र लाइसेंस के आवेदन लंबे समय से पेंडिंग हैं, जिससे आवेदकों को परेशानी हो रही है। इसी को संज्ञान में लेते हुए शासन ने डीएम से लंबित मामलों की संख्या, देरी के कारण और अब तक की कार्यवाही की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। बता दें कि श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व राज्यमंत्री ने बीते दिनों मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायती पत्र सौपा था। जिसमें लिखा गय...