फरीदाबाद, जून 24 -- नूंह। जिला नूंह के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को अब अपने मोबाइल नंबर जल्द जमा करवाने होंगे। जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी लाइसेंस धारक अगले 7 दिनों के भीतर अपना मोबाइल नंबर लघु सचिवालय की पीएलए शाखा, कमरा नंबर 319 (द्वितीय तल) में जमा कराएं। डीसी ने बताया कि यह कदम शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है। मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद लाइसेंस धारकों को नवीनीकरण संबंधी जानकारी एसएमएस के माध्यम से समय पर मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...