प्रयागराज, मार्च 17 -- जिला प्रशासन के शस्त्र अनुभाग में लाइसेंस के हजारों आवेदन लंबे समय से डंप पड़े हैं। प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान अफसरों की व्यवस्तता के कारण लंबे समय से इन आवेदनों पर विचार नहीं हो सका है। अब महाकुम्भ बीत गया है, अफसरों ने सभी फाइलों को तलब किया है। जो आवेदन निस्तारित करने योग्य हैं, उन्हें अभी निस्तारित किया जाएगा, जबकि पुराने आवेदनों को पुलिस थानों को वापस भेजा जाएगा। जिले में इस वक्त 42 हजार से अधिक शस्त्र लाइसेंस धारक हैं। पिछले छह महीनों से सभी अफसर महाकुम्भ की तैयारियों में व्यस्त थे। इस दौरान लगभग तीन हजार आवेदन आए, जिन पर विचार नहीं हो सका। अब जबकि महाकुम्भ बीत गया है तो सभी आवेदनों को तलब किया गया है, जिससे उनकी स्थिति पर विचार किया जा सके। अफसरों का कहना है कि नियमानुसार छह महीने के भीतर आवेदन का निस्ता...