आगरा, जुलाई 8 -- पटियाली के नगला केसरी के समीप संचालित शस्त्र फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी की है। एसओजी, सर्विलांस एवं थाना पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने मौके से बने, अधबने शस्त्र, बनाने के उपकरण आदि बरादम किए हैं। आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सीओ पटियाली संतोष कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह थाना पटियाली क्षेत्र के गांव नगला केसरी के पास बंद पड़े ईंट भट्टे के पीछे संचालित शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की गई। मेवाराम पुत्र वालेराम निवासी नगला ख्याली सिढ़पुरा को गिरफ्तार किया गया है। मौके से पुलिस ने चार तमंचा, दो कारतूस, चार खोखा कारतूस सहित शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए। इसके अलावा आरी, एक हवा पंप, नौ रेती...