बहराइच, अप्रैल 19 -- बहराइच। न्यायालय षष्टम अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार गौतम ने बौंड़ी थाने की पुलिस की ओर से 24 मार्च को अवैध शस्त्र फैक्ट्री के भंडाफोड़ में गिरफ्तार कौड़हा के कारीपुरवा निवासी माधवराज की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। एडीजीसी क्रिमिनल सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि आरोपी जिला कारागार में निरूद्ध है। उसकी ओर से दायर जमानत याचिका पर जज ने बचाव पक्ष व अभियोजन से एडीजीसी सुनील कुमार जायसवाल के तर्को को सुन जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...