वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आरएसएस की स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को शहर में कई स्थानों से पथसंचलन निकाला गया।अवलेशपुर में आयोजित कार्यक्रम में श्रीनाथ पैलेस से चितईपुर चौराहा होते हुए अवलेशपुर तक स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाया। पथसंचलन मार्ग पर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा भी की गई। इससे पहले स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन किया। इस दौरान पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा बीएचयू में रुइया मैदान से लंका चौराहे तक पथसंचलन निकाला गया। इस दौरान क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य हरमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...