प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 5 -- प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर रविवार को सदर खंड के बिहारगंज में स्थित सुखनंदन प्रसाद पांडेय इंटर कॉलेज सेतापुर में विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ। स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर समाजसेवा का संकल्प लिया। संघ शताब्दी वर्ष के विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में विभाग के विभाग प्रचारक ओम प्रकाश ने कहा कि संघ की 100 वर्षों की यात्रा को न सिर्फ ऐतिहासिक संदर्भों के साथ रखा, बल्कि वर्तमान सामाजिक और राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में उसकी प्रासंगिकता भी समझाई। बताया कि डॉ. हेडगेवार ने राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित किया। संघ किसी दल या विचारधारा के विरोध में नहीं, बल्कि हिंदू समाज को जागरूक और संगठित करने के लिए काम करता है। शाखा केवल शारीरिक व्यायाम का मंच नहीं, यह राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है।...