लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- क्षत्रिय सेवा सद्भाव समिति ने विजया दशमी के पर्व पर भगवान श्रीराम की शक्ति पूजा व शस्त्र पूजन किया। समिति के अध्यक्ष राजवीर सिंह के आवास केसुविला में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। समिति के संरक्षक डॉ. अरुण सिंह ने श्रीराम की शक्ति पूजा का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने रावण पर विजय प्राप्त करने को देवी शक्ति की साधना की थी। इससे हमें यह प्रेरणा मिलती है कि धर्म, न्याय और सत्य की स्थापना के लिए शक्ति और साहस आवश्यक है। मुख्य अतिथि डॉ. आरपीएस चौहान ने समाज की एकता व संगठन पर बल देते हुए कहा कि हम सबको अपने शस्त्रों का पूजन केवल परंपरा के लिए नहीं, बल्कि धर्म, राष्ट्र और समाज की रक्षा के संकल्प के साथ करना चाहिए। राजवीर सिंह ने आगंतुकों का स्वागत करते हु...