गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और संगठन की भावना से ओतप्रोत वातावरण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दीनदयाल नगर स्थित सुभाष बस्ती एवं गुरुद्वारा बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में विंध्यवासिनी शाखा परिसर पर रविवार को शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम हुआ। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक अजय नारायण ने कहा कि संघ इस वर्ष अपने 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है। संघ की स्थापना समाज में समरसता और सामर्थ्यवान बनाने के लिए की गई। संघ का उद्देश्य व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण है, जिसपर संघ 100 वर्षों से कार्य कर रहा। मुख्य वक्ता ने संघ के इतिहास और उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ साधना के शताब्दी वर्ष में हम सबका कर्तव्य है कि 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को मूर्त रूप दें। गोरक्ष प...