लातेहार, अप्रैल 8 -- लातेहार, प्रतिनिधि। श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के द्वारा रामनवमी के मौके पर स्थानीय बाजारटांड़ मैदान में शस्त्र चालन प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई अखाड़ों ने भाग लिया। उन्होंने अपने शस्त्र चालन कौशल से लोगों को प्रभावित किया। कई अखाड़ों ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया। इसमें धर्मपुर अखाड़ा को पहला स्‍थान प्राप्‍त किया, जबकि अंबाकोठी अखाड़ा ने दसरा और जुबली चौक तीसरे स्थान पर रहा। शस्त्र, लाठी डंडा और तलवारबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा के सदस्यों को महासमिति के द्वारा तलवार देकर पुरस्कृत किया गया। ताशा में पहले स्थान पर जुबली चौक अखाड़ा रहा। जबकि दूसरे स्थान पर धर्मपुर और तीसरे स्थान पर अंबाकोठी स्‍थान रहा। निर्णायक मंडली में मुख्य संरक्षक बैद...