बदायूं, अक्टूबर 3 -- महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट एवं क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में विजय दशमी पर विकसित भारत को समर्पित शस्त्र पूजन समारोह सह दशहरा सभा का आयोजन स्काउट भवन में किया गया। आचार्य प्रताप सिंह, रूप किशोर सिंह ने यज्ञ कराकर शस्त्रों का पूजन कराया। शस्त्र पूजन के बाद अतिथियों ने भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। । समारोह में समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों व प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवीर सिंह ने कहा कि प्रभु राम की भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में पूजा होती है। विशिष्ट अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि भगवान राम सर्व समाज को साथ लेकर, सभी को आदर प...