प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शस्त्र लेकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले तीन लोगों के लाइसेंस डीएम मनीष कुमार वर्मा ने निरस्त कर दिए हैं। इसमें एक रायफल, रिवॉल्वर, एसबीएल के लाइसेंस शामिल हैं। तीनों लाइसेंस पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर निरस्त किए गए हैं। कौंधियारा के गड़ैया खुद निवासी कालिका प्रसाद ने शस्त्र लाइसेंस लिया था। रायफल लेने के बाद वर्ष 2021 में उन्होंने ग्राम सभा की तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। इस बारे में जब जांच की गई तो आरोप सही पाया गया। इसके बाद लेखपाल की ओर से मुकदमा लिखया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच की और आख्या आने के बाद जिलाधिकारी ने पिछले दिनों शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया। करछना के बरदहा निवासी इंद्रपाल यादव ने रिवॉल्वर का लाइसेंस जारी कराया। लाइसेंस प्रयागराज का था और इंद्रपा...