हापुड़, मई 15 -- गढ़मुक्तेश्वर। शस्त्र की दुकानों का औचक ढंग में निरीक्षण करते हुए एसडीएम और सीओ ने रखरखाव के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को परखने के बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसडीएम साक्षी शर्मा और सीओ वरुण मिश्रा ने बुधवार को गढ़ चौपला और ब्रजघाट तीर्थनगरी में संचालित हो रही शस्त्र की दुकानों का औचक ढंग में निरीक्षण और सत्यापन किया। इस दौरान एसडीएम और सीओ ने दुकानदारों से वार्ता करते हुए हथियारों के रखरखाव, दुकानों की सुरक्षा, कारतूसों की बिक्री से जुड़ी प्रक्रिया के विषय में जरूरी जानकारी भी ली। एसडीएम और सीओ ने शस्त्र और कारतूसों की बिक्री के साथ ही शस्त्र जमा करने से जुड़ी प्रक्रिया को नियमों के तहत पूरी तरह पारदर्शी ढंग में करने का निर्देश भी दिया। सीओ ने शस्त्र विक्रेताओं को नियमों के अनुपालन का महत्व समझाते हुए रखरखाव के साथ ही सुरक...