हल्द्वानी, अक्टूबर 3 -- हल्द्वानी। सीमा जागरण मंच की ओर से जयपुर बीसा में आयोजित संगोष्ठी में शस्त्र और शक्ति पूजन पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान भारत माता और शस्त्रों की पूजा की गई। इस अवसर पर मंच के संगठनकर्ता आशीष वाजपेयी ने कहा कि सनातन परंपराएं देश को सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाती हैं। आशीष वाजपेयी ने कहा कि शस्त्र पूजन आत्मबल, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता बढ़ाता है। कार्यक्रम में जिला संरक्षक सदस्य गिरीश चंद्र पांडे, कार्यक्रम प्रमुख पूर्व प्रधान राकेश आर्य, सत्यपाल आर्य, राजेन्द्र लाल, अमन कुमार मोहन, जगदीश चन्द्र, रोहित आर्य, पंकज पढालनी, समीर कुमार, भवानी राम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...