मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के मद्देनजर मुंगेर जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने शस्त्रों और कारतूस का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। जिला दंडाधिकारी ने बताया कि, पूर्व में 15 जून से 30 जून और 15 जुलाई से 31 जुलाई तक सत्यापन की अवधि निर्धारित की गई थी, लेकिन मात्र 597 अनुज्ञप्तिधारियों ने ही शस्त्रों का सत्यापन कराया। अब पुनः अवसर देते हुए आगामी 20 अगस्त से 31 अगस्त तक थाना स्तर पर सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि, सभी थानाध्यक्षों को भी यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि, उनके थाना क्षेत्र के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी समय पर सत्यापन कराएं। इस संबंध में जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, जो अनुज्ञप्तिधा...