अल्मोड़ा, नवम्बर 20 -- चौखुटिया। ग्राम पंचायत सीमलखेत में शस्त्र पूजा के साथ पांडव लीला शुरू हो गई है। लगभग एक माह तक चलने वाली इस पांडव लीला में हर दिन पांडव अवतरण व अनुष्ठान होंगे। गढ़वाल से लगे ग्राम पंचायत सीमलखेत में दो साल पांडव लीला शुरू हुई। शिव अर्चना, शस्त्रों की पूजा के साथ पांडव नृत्य शुरू हुआ। आयोजकों के मुताबिक यह लीला लगभग एक माह तक चलेगी। पांडव लीला के दिनेश परसारा ,हीरा नेगी ने बताया कि यह नृत्य महाभारत में पांच पांडवों की जीवन से संबंधित है। इसमें महाभारत युद्ध के दौरान अज्ञातवास, शिव की खोज व स्वर्गारोहण के समय पांडव जिन-जिन स्थानों से गुजरे उन स्थानों में पांडव लीला का आयोजन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...