नई दिल्ली, मई 14 -- - जयराम रमेश बोले, पार्टी की राय नहीं होती थरूर की टिप्पणी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने एक बार फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के बयान से किनारा कर लिया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि शशि थरूर की टिप्पणी पार्टी की राय नहीं होती है। इसके साथ पार्टी मानती है कि थरूर ने लक्ष्मण रेखा लांघ दी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस में सभी को अपनी राय रखने की आजादी है, लेकिन लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े मुद्दे पर अपने बयानों से लक्ष्मण रेखा लांघ दी है। उनकी राय पार्टी की राय नहीं है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने सभी नेताओं को इस मुद्दे पर अपनी व्यक्तिगत राय व्यक्त करने के बजाय पार्टी का पक्ष रखने की हिदायत दी है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ...