नई दिल्ली, फरवरी 24 -- तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के रुख ने इन दिनों पार्टी की चिंताएं बढ़ा रखी हैं। पिछले दिनों उन्होंने खुद के पास कोई काम न होने की शिकायत की थी। उनका यहां तक कहना था कि यदि मेरी जरूरत नहीं है तो पार्टी बता दें। मेरे पास विकल्प खुले हुए हैं। उनके इस रुख से पार्टी तक बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई कहा रहा है कि शशि थरूर सीपीएम में जा सकते हैं तो कुछ लोग भाजपा जॉइन करने की अटकलें लगा रहे हैं। इस बीच शशि थरूर का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन एक ट्वीट जरूर उन्होंने ऐसा किया है, जो कांग्रेस को चुभने वाला होगा। शशि थरूर ने इस ट्वीट के माध्यम से विकास के लिए मतभेदों को दूर करने की बात कही है। उन्होंने अखबार में छपी एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यह देखना सुखद है। जहा...