नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यह दावा करते रहे हैं कि उन्होंने मई में भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष को रोकने के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया था। अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि शांति को बढ़ावा देने के लिए व्यापार का इस्तेमाल करने की कोई धमकी नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि न ही भारत को 'यह करो या वह करो' कहने की कोई कोशिश की गई थी। उन्होंने सरकार के अलग-अलग स्तर के अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत का हवाला देते हुए ये बातें कहीं। गैर सरकारी संगठन 'कट्स इंटरनेशनल' द्वारा आयोजित एक टॉक में, थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप के दावों पर अपने रुख को दोहराया, जो कांग्रेस के आधिकारिक रुख से अलग है। ट्रंप के दावों के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने कहा, 'जब मैं वॉशिंगटन में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृ...