तिरुअनंतपुरम, फरवरी 25 -- केरल के सांसद शशि थरूर लगातार कांग्रेस को चिढ़ा रहे हैं। अब उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है। पिछले दिनों उन्होंने पार्टी नेतृत्व से सीधा सवाल किया था और कहा था कि आखिर उनके पास क्या जिम्मेदारी है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि यदि पार्टी के पास उनके लिए कोई काम नहीं है तो फिर उनके पास विकल्प भी हैं। अब उन्होंने जो ट्वीट किया है, उसने चर्चाओं को और बल दिया है। इससे पहले सोमवार को उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केरल के सीएम पिनराई विजयन और राज्य में कांग्रेस के नेता के. सुधाकरण एक ही मंच पर थे। इस तस्वीर की उन्होंने तारीफ की थी और कहा था कि राज्य के आर्थिक विकास के लिए यह बहुत अच्छी और जरूरी तस्वीर है। इसके बाद से ही शशि थरूर को लेकर चर्च...