अहमदाबाद, अप्रैल 9 -- गुजरात में आयोजित कांग्रेस के 84वें अधिवेशन को राहुल गांधी ने मंगलवार को संबोधित किया और ओबीसी समुदाय में पकड़ बनाने पर जोर दिया। राहुल गांधी ने साफ कहा कि हम ब्राह्मण, दलित, मुस्लिम में ही उलझे रह गए और ओबीसी समुदाय से हमसे दूर चला गया। हमें उन्हें जोड़ने के लिए प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही उन्होंने 1993 में मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू करने और फिर 2006 में शैक्षणिक संस्थानों में भी ओबीसी आरक्षण देने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमें ओबीसी पर फोकस करना है, जिनकी आबादी 50 पर्सेंट से अधिक है। इसी में यदि दलित और अल्पसंख्यकों को भी शामिल कर लें तो फिर आंकड़ा 90 फीसदी के करीब जाता है। राहुल गांधी ने यह सलाह दी तो इस बीच शशि थरूर को भी अधिवेशन में बोलने का मौका मिला। उन्हें लेकर बीते कुछ समय से कयास लगाए जा रहे हैं क...