नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने बुधवार को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें याद किया है। उन्होंने कहा कि आज हम उस शख्सियत को याद कर रहे हैं, जिन्होंने अच्छी और बुरी, दोनों तरह की गहरी छाप छोड़ी है। थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''हमारी दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की महान विरासत को नमन, जिनकी आज 108वीं जयंती है। 1971 में उपमहाद्वीप के नक्शे को फिर से गढ़ने में उनके निर्णायक नेतृत्व और चार साल बाद (कम प्रशंसात्मक रूप से) आपातकाल के बारे में बहुत कुछ लिखा गया है (और लिखा जाएगा), इसलिए आज मैं अपने निजी अनुभवों तक ही सीमित रहूंगा।'' उन्होंने आगे कहा, ''मेरी दिवंगत दादी मुंदरथ जयसंकिनी अम्मा का जन्म श्रीमती गांधी के जन्म के दिन ही हुआ था, जिससे हमारे घर में एक अजी...