नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तीसरी बार पार्टी बैठक से दूरी बनाई है। इस बार यह बैठक नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुलाई थी। बैठक का मकसद संसद के शीत सत्र में पार्टी के प्रदर्शन का आंकलन करना था। लेकिन शशि थरूर इसमें नहीं पहुंचे। शशि थरूर द्वारा बार-बार शीर्ष नेतृत्व की अवहेलना के बावजूद पार्टी द्वारा ऐक्शन नहीं लिया जा रहा है। इसको लेकर बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर कांग्रेस की ऐसी क्या मजबूरी है जिसके चलते वह शशि थरूर के खिलाफ ऐक्शन नहीं ले रही है। इसलिए झिझक रही पार्टीजानकारों के मुताबिक इसका जवाब राजनीति और वोट से जुड़ा हुआ है। एनडीटीवी के मुताबिक कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि यही वजह है कि पार्टी थरूर के खिलाफ ऐक्शन लेने से झिझक रही है। बता दें कि कांग्रेस की केरल यूनिट में थरूर और केसी वेणुगोपाल क...