नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। तिरुवनंतपुरम से सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर से कांग्रेस नाराज है। पार्टी की नाराजगी की वजह उनके बयान हैं। पार्टी की शिकायत है कि वह कांग्रेस के आधिकारिक रुख से अलग हटकर अपनी राय रखते हैं। इस मुद्दे पर पार्टी ऊहापोह की स्थिति में है। क्योंकि, थरूर अलग राह अपनाते हैं, तो कांग्रेस को नुकसान तय है। ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद संघर्ष विराम पर विचार करने के लिए बुधवार को हुई वरिष्ठ नेताओं की बैठक में भी यह मुद्दा उठा। कांग्रेस नेता मानते हैं कि शशि थरूर ने सीमा लांघ दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी कार्रवाई कर सकती है। पर, मुश्किल यह है कि केरल में वर्ष 2026 में चुनाव है और पार्टी कोई जोखिम नहीं चाहती। यही वजह है कि कांग्रेस चाहती है कि शशि थरूर पार्टी लाइन पर बयान दें। क्योंकि, ऐ...