नई दिल्ली, जुलाई 29 -- संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस चल रही है। हालांकि लोकसभा में बहस के दौरान कांग्रेस ने अपने दो प्रमुख सांसदों को वक्ताओं की लिस्ट में नहीं रखा। इसमें से एक नाम शशि थरूर तो दूसरा नाम मनीष तिवारी का है। अब इन सांसदों ने कुछ ऐसा किया है, जिससे अनुमान लग रहा है कि उनका दर्द छलक रहा है। शशि थरूर ने तो सोमवार को मीडिया के सामने ही कह दिया कि वह मौन व्रत पर हैं। हालांकि उनके कहने का लहजा तंजिया ज्यादा था। वहीं, एक अन्य सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी बात लिखी है। मनीष तिवारी ने क्या लिखाएक्स पर लिखी इस पोस्ट में मनीष तिवारी ने फिल्म पूरब और पश्चिम का गीत, 'है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहीं के गाता हूं। भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं' लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी एक तस्वीर तो...