नई दिल्ली, फरवरी 25 -- पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की नाराजगी की खबरों के बीच कांग्रेस पार्टी अब डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है। आनन फानन में कांग्रेस पार्टी केरल में इस मामले को लेकर बड़ी बैठक करने की योजना बना रही है। एनडीटीवी ने बताया है कि शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक इस बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य चुनाव को बताया गया है लेकिन सूत्रों ने बताया है कि इस बैठक में शशि थरूर पर विवाद को लेकर बातचीत की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की केरल यूनिट के नेताओं ने शशि थरूर या उनकी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया न देने का फैसला किया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से यह लड़ाई मनमुटाव का रूप ले सकती है। वहीं केरल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते ह...