नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- केरल में दो चरणों में हुए स्थानीय निकाय चुनावों की आज गिनती हो रही है। इस मतगणना में तिरुवनंतपुरम नगर निगम के परिणाम भी शामिल हैं, जिसमें कुल 101 वार्ड हैं। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में मतदान पहले चरण में मंगलवार यानी कि 9 दिसंबर को हुआ था, जिसमें 70.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। सुबह 10:40 बजे तक तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में 101 में BJP 22 वार्डों में आगे चल रही है, LDF 16 वार्डों और UDF 11 वार्डों के साथ पीछे है, गिनती जारी है। बहुमत का आंकड़ा 52 है। BJP पिछले 10 सालों से राज्य की राजधानी की शहरी निकाय में सत्ता जीतने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर यहीं से सांसद हैं। 2020 के स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों पर नजर डालें तो तिरुवनंतपुरम में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने ...