नई दिल्ली, मई 30 -- Shashi Tharoor news: पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश गए कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस के अन्य नेताओं के बीच में लगातार बयान बाजी हो रही है। बढ़ते तनाव को देखते हुए कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मामले को ठंडा करने की कोशिश करते हुए कहा कि थरूर और अन्य नेताओं के बीच में कोई कटुता नहीं है। उन्होंने दावा किया कि 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर थरूर का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत था इसलिए कांग्रेस नेताओं ने रिकॉर्ड को सही किया। मीडिया से बात करते हुए सुरजेवाला ने कहा, "शशि थरूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और कांग्रेस परिवार का हिस्सा हैं। हालांकि सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में उन्होंने जो कहा है, वह पूरी जानकारी नहीं थी। इसलिए कांग्रेस नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। यूपी...