सहरसा, अगस्त 12 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के शशिकला मध्य विद्यालय चैनपुर में 7 अगस्त को वर्ग आठवीं के छात्र की मौत मामले में प्रधानाध्यापक की लापरवाही उजागर होने पर डीईओ द्वारा निलंबित कर दिया गया है। डीईओ ने जारी पत्र में कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, कहरा के द्वारा घटना के मामले को लेकर स्थलीय जांच किया गया। बीडीओ सह बीईओ ने प्रतिवेदित किया कि जांच के क्रम में अतिरिक्त कक्ष का खिड़की टूटा है, जिरा कारण बच्चे विद्यालय संचालन अवधि में खिड़की से बाहर भाग जाते है जिसकी सूचना विद्यालय के बगल के ग्रामीण एवं कई अभिभावक द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बार-बार दी गयी, परंतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा लापरवाही बरती गयी और क्षतिग्रस्त खिड़की की मरम्मत नहीं करायी गयी। प्रथम दृष्टया यह कृत प्रधानाध्य...