देवरिया, अगस्त 11 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के बनकटा मिश्र निवासी डॉ अखिलेश्वर मिश्र के पुत्र शशांक प्रिय मिश्र को अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती साहित्य समिति लखनऊ द्वारा अपने लेखन कार्य व अन्य शैक्षिक उपलब्धियों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय सरस्वती साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया है। उनके इस उपलब्धि से गांव और परिवार में हर्ष है। लखनऊ में स्थित यह समिति लम्बे समय से साहित्य, संस्कृति तथा अन्य महत्वपूर्ण समसामयिक मुद्दों से जुड़ी एक समिति है, जो हर वर्ष साहित्यिक आयोजन तथा युवा लेखकों को निरंतर प्रोत्साहित करती है। शशांक को स्मृति चिन्ह, पुरस्कार प्रति तथा प्रोत्साहन राशि इत्यादि प्रदान की जाएगी। शशांक मिश्र बी.एच.यू. से हिन्दी में एम.ए.की पढ़ाई करने के बाद लेखन के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहे है। राष्ट्रीय व अं...