नई दिल्ली, मई 4 -- पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान नाबाद 33 रन की पारी खेली। इस मैच के दौरान शशांक सिंह ने मयंक यादव के खिलाफ एक लंबा छक्का लगाया, जोकि धर्मशाला स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा। शशांक ने लखनऊ के खिलाफ 15 गेंद में 33 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया। पंजाब किंग्स ने युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (91 रन) के अर्धशतक की मदद से रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट पर 236 रन बनाए। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर मयंक यादव के खिलाफ शशांक ने लंबा छक्का लगाया, जोकि स्टेडियम के छत पर जाकर गिरा और बाहर गया। पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा शशांक सिंह के एक बड़े छक्के को देखकर पूरी तरह से दंग रह ग...