विकासनगर, जुलाई 18 -- सरस्वती विद्या मंदिर मांडूवाला में छात्र संसद संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र प्रधानमंत्री, सेनापति तथा विभिन्न विभागों के मंत्रियों ने निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ ली। छात्र प्रधानमंत्री के रूप में शशांक जोशी, दीपांशी, सेनापति के रूप में दिग्विजय और उप सेनापति के रूप में शिवम पंवार ने शपथ ली। विभिन्न विभागों के मंत्रियों, उप मंत्रियों तथा परिषदों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने भी शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट रविंद्र चौहान विभाग कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस अवसर पर छात्र संसद के दायित्व कर्मियों को छात्र संसद का महत्व समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मेंदोला ने दी। कार्यक्रम में शिक्षक सरोज मेंदोला, शालिनी धीमान, प्रियंका सेमवाल, सुषम...