भागलपुर, दिसम्बर 12 -- सुल्तानगंज-भागलपुर मुख्य सड़क एनएच पर थाना चौक के समीप गुरुवार को एक शव लदा बस बीच सड़क पर खराब हो जाने से घंटों जाम लग गया। जाम लगने से यातायात बाधित हो गया। बस के खराब होने के कारण लगभग दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें थाना चौक के चारों ओर लगी रही। कुछ टोटो-बाइक रेंगते रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों और यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। सड़क पर जाम की स्थिति तब समाप्त हुई, जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को हटवाया और उसे ठीक कराने की व्यवस्था की। इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से बहाल किया गया। तब जाकर जाम में फंसे वाहन अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...