दरभंगा, अक्टूबर 6 -- दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग परिसर में रविवार की अल सुबह पोस्टमार्टम कराए बिना ही महिला का शव ले जाने से रोके जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद महिला को इलाज के लिए वहां लाया गया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। शव को ले जाते देख सुरक्षा कर्मी अविनाश कुमार ने ससुराल पक्ष के लोगों को रोकने का प्रयास किया। मृतका के पति और उसके भाई ने सुरक्षा कर्मी की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर बेंता थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका मधुबनी जिला के मधेपुर थाना क्षेत्र के खोजरा लक्ष्मीपुर निवासी मनोज मुखिया की पत्नी देवसुने देवी (27) बताई जाती है। लिखित शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने हिरासत मे...