बस्ती, नवम्बर 9 -- बस्ती, निज संवाददाता। दुबौलिया थानाक्षेत्र के पूरे ओरीराय निवासी युवक की बिहार के बरौनी जंक्शन पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार को मौत की सूचना उसके गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि पूरे ओरीराय निवासी मनोज कुमार (22) तीन दिन पूर्व मुम्बई से ट्रेन पर बैठ कर अपने घर आने के लिए निकला था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। शुक्रवार को परिजनों के मोबाइल पर बिहार जिले के बैगूसराय थाना राजेन्द्र नगर बरौनी जंक्शन से जीआरपी ने फोन कर बताया कि मनोज कुमार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। फोटो की मदद से परिजनों ने शिनाख्त की। परिजनों के अनुसार मनोज कुमार घर आने के लिए निकला था। लेकिन किन परिस्थितियों में वह बरौनी जंक्शन पर पहुंच गया, इसकी कोई जानकारी नहीं। वह मुम्बई में रह कर टाइल्स मिस्त्री का काम करता था।‌ शनिवा...