वाराणसी, जून 30 -- कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के करईल गांव से गुजरात कमाने गए युवक का शव सोमवार की सुबह गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी शव देखकर बेसुध हो गई वहीं उसके पिता के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेकर आए एंबुलेंस को रोक लिया। उन्होंने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। कोन थाना क्षेत्र के करईल गांव निवासी 27 वर्षीय आशीष शर्मा पुत्र कामेश्वर शर्मा दो महीने पहले झारखंड के एक ठेकेदार के माध्यम से गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी कंपनी में काम करने गया था। शुक्रवार को ड्यूटी से लिए निकलने के बाद उसे सिर में तेज दर्द हुआ। उसने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी और कमरे पर लौट आया। कुछ देर बाद उसने फिर से साथियों को फोन कर तुरंत आने को कहा। साथी काम छोड़कर कमरे पर पहुंच...