मैनपुरी, सितम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के ग्राम कुरसंडा में बिजली करंट की चपेट में आकर व्यापारी की मौत होने के बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में लोग भाग लेने पहुंचे। मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात बिजली कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना से कस्बा के लोग शोक में डूबे हुए हैं। ग्रामीणों का भी कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही ने व्यापारी की जान ली। मंगलवार को श्रीकांत पुत्र संतोष कुमार ने तहरीर देकर शिकायत की कि आठ सितंबर की दोपहर 12.55 बजे हाईटेंशन लाइन की बिजली डीपी के माध्यम से घर में आ गई जिसकी चपेट में आकर हाई वॉल्टेज से बल्व फ्यूज हो गए, फ्रिज, पंखे भी खराब हो गए। यह देखकर उनका भाई ओमकांत बोर्ड पर स्विच बंद करने पहुंच गया और बिजली की चपेट में आ गया। उसे सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उस...