बस्ती, जून 15 -- कप्तानगंज/ हर्रैया, बस्ती। हर्रैया थानाक्षेत्र के समौढ़ी के समीप मनोरमा नदी के किनारे मिले अधेड़ के शव के मामले में पीएम के बाद परिजन शव लेकर शनिवार की देर शाम थाने पहुंचे और पड़ोस गांव के युवक पर मुकदमा लिखाने की जिद पर अड़ गए। हालांकि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है और न ही कहीं चोट के निशान मिले हैं। सीओ हरैया संजय सिंह परिजनों को समझाते हुए दिखे लेकिन परिजन कुछ मानने को तैयार नहीं थे। बताते चलें तो हर्रैया थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के लक्ष्मण उर्फ लच्छू जो मेहनत मजदूरी करते थे। वे नशे के आदि भी थे। उनका शव शुक्रवार को मनोरमा नदी के किनारे मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था। शनिवार को पीएम के बाद परिवार के लोगों के साथ सैकड़ों ग्रामीण शव लेकर शनिवार शाम छह बजे के करीब हर्रैया ...