हरदोई, जनवरी 4 -- अतरौली संवाददाता। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव वृंदावन की एक महिला किरन 30 का शव बुधवार को गांव से एक किलोमीटर दूर आम के पेड़ में साड़ी से लटकता मिला था। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सांस, ससुर पर मारपीट कर शव लटकाने की मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्यानखेड़ा मजरा महीठा निवासी मृतका के पिता रमेश ने बताया थाना कि दस वर्ष पूर्व बेटी किरन की शादी सुशील पुत्र प्रसाद निवासी बृन्दावन थाना अतरौली के साथ की थी।शादी के बाद से ही की किरन के पति सुशील ससुर प्रसाद,सास विटोला तरह- तरह से प्रताड़ित कर पुत्री को मारते पीटते तथा सुशील दूसरी शादी करने की नीयत के चलते जान से मार डालने की धमकी देकर घर से भगाता रहता था।किरन के चार छोटे छोटे बच्चे है। मेरी पुत्री मेरे घर आयी थी।30दिसम्बर 25 को माय...